छात्र छात्राओं ने अपने सहपाठियों के गुणों को बताया
दिनांक 22 सितम्बर 2022को शास हाईस्कूल नैगुआ में आनंद सभा आयोजित की गई। डी पी एल आनंद निवाड़ी व्ही के पुरोहित के निर्देशन में आयोजित इस सभा में लगभग 70 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।सर्वप्रथम सभी छात्रों ने अपनी आंखें बन्द कर नासिका से गहरी सांस लेना व छोड़ने की गतिविधि की। कुछ नवीन छात्र छात्राओं का परिचय भी हुआ। मुख्य गतिविधि के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को एक खाली पेज देकर उस पर अपना नाम लिखकर वापस लिया व इन कागजों को बिना किसी क्रम के सभी में बांट दिया गया। जिस छात्र के पास जिस भी सहपाठी का नाम आया उसकी 5 खूबियां ( गुण) छात्र छात्राओं द्वारा लिखे, तत्पश्चात् उन छात्र छात्राओं की खूबियों को पढ़कर सुनाया गया। अपनी खूबियां सुनकर छात्र छात्राएं बहुत अधिक प्रसन्न व आनंदित हुए। आनंदम सहयोगी अतुल कुमार अरजरिया द्वारा यह भी बताया गया कि प्रशंसा करना एक सकारात्मक संवाद है यह व्यक्ति को प्रसन्नता देती है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस सभा में संस्था के प्राचार्य बृजेश कुमार गोलिया व शिक्षक शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी रोहणी द्वारा प्रस्तुत गीत से हुआ।