मदद करके सुकून मिलता है
18 सितंबर 2022 को शासकीय अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू/एम एस डब्ल्यू की कक्षा में आनंद सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम डी पी एल आनंद निवाड़ी व्ही के पुरोहित ने परिचय सत्र के साथ प्रारंभ करते हुए सभी छात्र छात्राओं से 30 सेकंड तक ताली बजवाई व अपनी क्षमताओं के संबंध में बताया। आनंदम सहयोगी परशुराम विश्वकर्मा ने आनंद विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया व आनंदक बनने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी समझाई। श्री पुरोहित द्वारा मदद पर केंद्रित सत्र एक रोचक कहानी से प्रारंभ किया। तत्पश्चात् गिविंग मीटर सभी प्रतिभागियों ने तैयार करते हुए स्कोरिंग की। कुछ समय के लिए सभी प्रतिभागियों ने शांत समय लिया। इसके बाद सुश्री नीलम यादव, नरेंद्र परिहार, मस्तराम घोष, अजय नामदेव आदि प्रतिभागियों ने अपने जीवन में की गई मदद के अनुभव साझा करते हुए सभी को भावविभोर कर दिया। सुश्री नीलम यादव ने कहा कि मुझे मदद करके सुकून मिलता है। अंत में शांति प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
फोटो :-