जिला आनंद संस्थान में बैठक
आज दिनांक 16 सितंबर 2022 जिला आनंद संस्थान शिवपुरी में आनंदग्राम उन्मुखीकरण कार्यशाला के सहयोगियों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें आनंद ग्राम में आगामी दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम किए जाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया।1 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन आनंदग्राम रातौर में किया जाना सुनिश्चित किया गया। इस बैठक में आनंदग्राम के धर्मेंद्र धाकड़, गोलू रावत, सुश्री आशा प्रजापति एवं उनके पिता श्री,अजय जाटव एवं जिला आनंद संस्थान के श्री अभय कुमार जैन सक्रिय आनंदक इंजीनियर एके जैन उपस्थित रहे।