युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जिला आनंद संस्थान में बैठक

प्रेषक का नाम :- Abhay Kumar Jain,dpl Anand vibhag shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
16 Sep, 2022

आज दिनांक 16 सितंबर 2022 जिला आनंद संस्थान शिवपुरी में आनंदग्राम उन्मुखीकरण कार्यशाला के सहयोगियों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें आनंद ग्राम में आगामी दिवसों में विभिन्न कार्यक्रम किए जाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया।1 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन आनंदग्राम रातौर में किया जाना सुनिश्चित किया गया। इस बैठक में आनंदग्राम के धर्मेंद्र धाकड़, गोलू रावत, सुश्री आशा प्रजापति एवं उनके पिता श्री,अजय जाटव एवं जिला आनंद संस्थान के श्री अभय कुमार जैन सक्रिय आनंदक इंजीनियर एके जैन उपस्थित रहे।