युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जीवन में रिश्तों के  महत्व विषय पर आयोजित हुई निबंध व भाषण प्रतियोगिता ।

प्रेषक का नाम :- मणीन्द्र कौशिक , आनंदम सहयोगी एवं क्लब प्रेरक आनंदक
स्‍थल :- Morena
16 Sep, 2022

मुरैना । मयूरवन आनंद क्लब मुरैना ने नगर के सरोजनी कन्या विद्या निकेतन में  ' हमारे जीवन में रिश्तों का महत्व ' विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया । छात्राओं ने प्रस्तुत विषय का सुंदर तरीके से प्रतिपादन किया । प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने भाग लिया । अपने उद्बोधन में क्लब संस्थापक मणीन्द्र कौशिक ने स्वस्थ समाज में रिश्तों के महत्व पर प्रकाश डाला । क्लब अध्यक्षा डॉ. क्षमा कौशिक ने स्वस्थ रिश्तों के लिए संवेदना एवं संवाद की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारी दीपक भोला , नीतू  भारद्वाज , सुजाता तोमर , सरिता उपाध्याय , कृष्णवीर सिंह तोमर आदि उपस्थित हुए ।