युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

प्रगत- ट्रेनर ऑफ ट्रेनिंग Advance-TOT प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रेषक का नाम :- अरुण कुमार तिवारी
स्‍थल :- Rewa
14 Sep, 2022

 राज्य आनंद संस्थान के अंतर्गत लर्निग सर्कल द्वारा राज्य आनंद संस्थान के सहयोग से राज्य आनंद संस्थान परिसर में  प्रगत - मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रग्त- मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के राज्य आनंद संस्थान के अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर आमजन मानस को प्रशिक्षित करके जीवन में तनाव में कमी और आनंद में वृद्धि करना है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीइओ राज्य आनंद संस्थान श्री अखिलेश आर्गल थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके बाद श्री अर्गल जी के उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए इस 3 दिवसीय प्रगत ट्रेनर ऑफ ट्रेनिंग Advance- TOT की प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् राज्य आनंद संस्थान के सलाहकार एवं प्रमुख श्री सत्यप्रकाश आर्य ने जिले की उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को इस ट्रेनिंग की उन्नत उपयोगिता एवं तकनीकी पहलुओं पर जानकारी प्रदान की गयी। लर्निंग सर्किल के संचालक और ट्रेनर श्री अरविन्द चितवाले एवं मिस सोनाली पाठक द्वारा मास्टर ट्रेनरों को प्रभावी आनंद उत्पादन पर तकनीकी सत्र, टिप्स और टूल्स प्रदान किया गया। मप्र के समस्त जिलों के सभी प्रशिक्षणार्थियों में डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीडर, मास्टर ट्रेनर, जिला सम्पर्क व्यक्ति उक्त 3 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यकम में सॉफ्टेन, जोहारी विंडो और 3AAA जैसे टूलों का प्रयोग और उपयोग की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने खुले मन से भागीदारी की गयी। 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सीइओ मान्यनीय श्री अखिलेश अर्गल जी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पार्टिसिपेंट सर्टिफिकेट प्रदान किये। सभी प्रतिभागियों ने इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाने चाहिए। ऐसे कार्यक्रम प्रतिभा निखारने में बहुत ही मददगार होता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेंटर कोर्डिनेटर श्री प्रदीप महतो, मुकेश करुआ, प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्री मनु दीक्षित आदि संस्थान के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3