शिवपुरी केआनंद ग्राम में खुशहाली लाएंगे
राज्य आनंद संस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक चयनित गांव को आनंदग्राम के रूप में विकसित करने की पहल को सहयोग कर रहा है। इसी क्रम में जिले से आनंदग्राम के रूप में रातौर गांव चयनित किया गया है।मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा भोपाल में आनंद ग्राम उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 12 से 14 सितंबर 2022 के लिए जिले के आनंद ग्राम रातौर से सुश्री आशा प्रजापति ,श्री विकास रावत ,श्री अजय जाटव ,श्री भोलू रावत,श्री धर्मेंद्र धाकड़ जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान कलियासोत डैम भोपाल में त्रिदिवसीय कार्यशाला में उपस्थित होकर आनंदग्राम को खुशहाल बनाने के लिए संकल्पित हुए।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1