• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छात्र छात्राओं ने अपनी क्षमताओं को पहचाना

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
08 Sep, 2022

दिनांक 8 सितंबर 2022को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा में आनंद सभा का आयोजन किया गया। आनंद विभाग निवाड़ी के डी पी एल व्ही के पुरोहित के निर्देशन में अयोजित इस सभा में कक्षा 12 वीं के लगभग 80छात्र छात्राओं ने सहभागीता की। सर्वप्रथम छात्रों को उनकी कार्यक्षमता पहचानने हेतु 30 सेकंड तक सभी ने ताली बजाई व स्वयं अनुभव किया कि वास्तव में हमें अपनी क्षमताएं ही नहीं पता। अधिकांश छात्रों ने 30 सेकंड में 100 से ऊपर तालियां बजाई, जो उनके लिए कोतुहल का विषय रहा। तत्पचात परिचय सत्र हुआ जिसमें अपनी एक अच्छाई व एक बुराई साझा करते हुए परिचय सभी ने दिया। मुख्य सत्र मदद पर केंद्रित रहा जिसमें छात्र छात्राओं ने गिविंग मीटर तैयार किया व अनेकों छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ववे अपने परिजन, बुजुर्ग, सहपाठी आदि की कैसे मदद करते हैं। एक छात्र ने बताया कि वह अपने पड़ोस की दादी को प्रतिदिन हाथ पकड़ कर मंदिर ले जाता है । अनुभव साझा करने के बाद सभी ने शांति प्रार्थना की व कार्यक्रम का समापन हुआ। सभा में प्रभारी प्राचार्य उग्रसेन धाकर, संजय श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी शिक्षक आदि उपस्थित रहे।