• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सी एम राइस, पृथ्वीपुर में हुई आनंद सभा

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
05 Sep, 2022

दिनांक 3 सितंबर 2022 को पृथ्वीपुर विकास खंड के सी एम राइस शास मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद सभा का आयोजन किया गया। आंनद विभाग निवाड़ी द्वारा अयोजित इस सभा में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने सहभागीता की।सर्वप्रथम 30 सेकंड तक ताली बजबाई गई व इस अवधारणा को स्पष्ट किया कि हम कैसे अपने आप को सीमाओं में बांध लेते हैं। डी पी एल निवाड़ी व्ही के पुरोहित ने अपना परिचय एवं परिवार के एक सदस्य की खूबी व कमी से सत्र प्रारम्भ किया। परिचय की इस नवीन विधा से छात्र छात्राएं बहुत आनंदित हुए, शिक्षकों व छात्रों ने भी इसी प्रकार अपना परिचय दिया । यह सत्र मदद पर केंद्रित रहा जिसमें एक कहानी के माध्यम से बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ दूसरों को जरूर दे सकता है। छात्र छात्राओं द्वारा गिविंग मीटर तैयार किया गया। छात्र अर्पित कक्षा 10ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मैं कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा में 99प्रतिशत अंक लाने का संकल्प लेता हूं व अपने सहपाठियों की पढ़ाई में मदद भी करूंगा। कार्यक्रम का समापन एक प्रेरक कविता से हुआ जिसे प्राचार्य आर पी भारती ने प्रस्तुत किया।


फोटो :-