• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सी एम राज स्कूल में आनंद सभा का आयोजन

प्रेषक का नाम :- Abhay Kumar Jain,dpl Anand vibhag shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
01 Sep, 2022

राज्य संस्थान द्वारा प्रदेश में कई प्रकार की गतिविधियों अल्पविराम कार्यक्रम, चयनित अंतर्राष्ट्रीय दिवस,आनंद सभा, आनंद ग्राम में गतिविधियां, आनंदम केंद्र, प्रति सप्ताह शुक्रवार को ऑनलाइन आनंद सभाका आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरीजिले के विकासखंड के विद्यालयों में भी स्कूली बच्चों के लिए आनंद सभा का आयोजन जो भी दे सको,दृष्टिकोण का महत्व, क्षमा मांगने की शक्ति, ध्यान की शक्ति आदि विषयों पर किया जा रहा है। सीएम राज स्कूल शिवपुरी के कक्ष क्रमांक चार में ऑनलाइन सभा का डेमोंसट्रेशन किया जा रहा था, उसी समय नेटवर्क समस्या आने पर कार्यक्रम को ऑफलाइन श्री अभय कुमार जैन द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने स्वयं के जीवन में क्षमा करने की शक्ति वाली कहानी सुनाई,इस कहानी को सुनकर एक छात्रा ने निर्णय लिया और कहा कि मैं भी आज अपनी दादी मां के पास जाकर उनसे क्षमा याचना करूंगी क्योंकि उनसे मेरे बीच बहुत समय से कटता पूर्ण संबंध रहे हैं। इस छात्रा ने आने वाले शुक्रवार को अपने अनुभव शेयर करने की बात कहीं ।यहां पर इस इस बात की मुख्यता है कि हम जब स्वयं अनुभव से गुजरते हैं,तो तत्काल रूपांतरण हमारे अंतस में होता है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1