युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद ग्राम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रेषक का नाम :- Abhay Kumar Jain,dpl Anand vibhag shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
31 Aug, 2022

 दिनांक 31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी की पहल पर सक्रिय आनंद क्लब अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा आनंदग्राम रातौर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आनंदपुर ट्रस्ट के डॉ वी के जैन के द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया।आनंदग्राम रातौर के लगभग 125 मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सक्रियआनंद क्लब अग्रवाल मित्र मंडल के श्री गोपाल बंसल, आनंद स्वरूप बंसल, कैलाश चंद्र गुप्ता, हरि कृष्ण जी, कप्तान सिंह,श्यामलाल यादव एवं जिला आनंद संस्थान संस्थान शिवपुरी के आनंद ग्राम के सक्रिय आनंदक अजय जाटव ,उपेंद्र धाकड़ ,आशा प्रजापति ,भोलूरावत,विद्या सेन गोलू परिहार,लवकुश परिहार,बृजमोहन रावत (भगतजी )इंजीनियर एके जैन, सुशील धाकड़, सावित्री सेन,अभय कुमार जैन एवं आनंद ग्राम के सरपंच श्री राम कुमार धाकड़ उपस्थित रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3