युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

प्रधान आरक्षकों ने मदद के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
30 Aug, 2022

निवाड़ी जिला पुलिस के पदोन्नत प्रधान आरक्षकों के इंडक्शन प्रशिक्षण में अल्पविराम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थियों ने अपना परिचय नाम व अपनी एक अच्छी आदत बताइ। राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग )भोपाल के विभिन्न कार्यक्रमो से सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखा कर अवगत कराया ,तत्पश्चात अल्पविराम सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने लाइफ बलेंस शीट तैयार की ,जिसमें 4 प्रश्न दिए गए दो प्रश्न मदद व दो प्रश्न दुख पर आधारित रहे, तत्पश्चात शांत समय लेकर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस सत्र के माध्यम से मदद की अवधारणा को रेखांकित किया गया ।सत्र का संचालन डीपीएल व्ही के पुरोहित ने किया।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2