युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पांच दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
29 Aug, 2022

निवाड़ी जिले के आनंदकों के लिए राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) भोपाल द्वारा दिनांक 8-8-2022 से 12-8- 2022 तक पांच दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक श्री लखन लाल असाटी छतरपुर द्वारा राज्य आनंद संस्थान के विभिन्न गतिविधियों से सभी आनंदकों को परिचित कराया गया। अल्पविरम, आनंद क्लब, आनंद ग्राम, आनंद सभा, आनंद उत्सव, आनंदम केंद्र से सभी को परिचित कराया गया। नोडल अधिकारी आनंद निवाड़ी श्री एस एन नीखरा द्वारा जिले में संचालित हो रही आनंद संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और विशिष्ट रूप से निवाड़ी जिले के लिए अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त किया। इस पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम में संस्थान के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिले के आनंदकों को शांत समय, जीवन का लेखा जोखा, सीसीडी, फ्रीडम ग्लास, क्षमा करना, क्षमा मांगना, शांत समय में प्राप्त आनंदकों के अनुभव की शेयरिंग, रिश्ते आदि पर केंद्रित सत्र लिए व अनंदोकों को जोड़ा। चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी भी शामिल हुईं। उन्होंने राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित अल्प विराम के संबंध में कहा कि इससे उत्साह में वृद्धि होगी है तथा अल्पविराम से जुड़कर हम स्वयं आगे बढ़ने के उपाय ढूंढ सकते हैं।

  कार्यक्रम के अंतिम दिवस राज्य आनंद संस्थान के सलाहकार श्री सत्य प्रकाश आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पविराम के माध्यम से हम अपना आत्म निरीक्षण करते हैं। हम अपने व्यक्तिगत निर्माण के लिए यदि स्वयं जागृत हों और निरंतर अल्पविराम लें तो हम सदैव आनंदित रह सकते हैं। कार्यक्रम का समापन डॉ विनीता कुलश्रेष्ठ मंदसौर के द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा गीत से हुआ। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रीमति वर्ना श्रीवास्तव रायसेन, डॉ विनीता कुलश्रेष्ठ मंदसौर, श्री लखन लाल असाटी छतरपुर, श्री मनोज द्विवेदी दतिया, श्री मुकेश करुआ भोपाल, श्री व्ही के पुरोहित व निवाड़ी जिले के पंजीकृत आनंदक उपस्थित रहे। 


फोटो :-