युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर-शहर में गरीबों की सहारा बनी ये 'नेकी की दीवार',..तो इस काम में आप क्यों रहें पीछे .....

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान इंदौर
स्‍थल :- Indore
29 Aug, 2022

पुरानी कहावत है ..नेकी कर दरिया में डाल। कुछ ऐसा ही काम इंदौर जिले के आनंदम केंद्रों पर नेकी की दीवार के रूप में चल रहा है। बिना प्रचार किए गरीबों की मदद करने वालों की मंशा है कि जो अतिरिक्त है उसे छोड़ा जाए, ताकि समाज में जो भी उस वस्तु से वंचित है वह उसका लाभ उठाए।आनंद विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा द्वारा ग्रेटर कैलाश आदर्श रोड पलासिया इंदौर "नेकी की एवं शिक्षा की दीवार" का अवलोकन किया पार्षद वार्ड क्रमांक 43 श्री दिनेश सोनगरा जी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर श्रीमान का स्वागत किया. प्रमुख सचिव महोदय ने कहा नेकी के साथ शिक्षा की दीवार प्रत्येक जिले में होना चाहिए यहां मौजूद सामान्य ज्ञान मेडिकल इंजीनियरिंग विधि एवं अन्य संकाय की किताबों के साथ पहली से लेकर 12वीं तक की पुस्तकें देख नवाचार की प्रशंसा की और कहा- मैं बचपन में इंदौर के सेंट पॉल स्कूल में पढ़ता था पारिवारिक की स्थिति अचानक बिगड़ी और आगे की पढ़ाई त्रिलोक चंद जैन शासकीय स्कूल से पूरी की महंगी किताबें खरीदने के पैसे नहीं होते थे तो दोस्तों से किताब मांगकर कॉपी में पूरे किताब उतार दिया करते थे गरीब परिवार से जुड़े विद्यार्थी जीवन में पुस्तको क्या कीमत होती है इसका आभास मुझे है,यह शिक्षा की दीवार इंदौर के उज्जवल भविष्य की सीडी साबित होगी। पुस्तके प्राप्त करने और देने वाले रजिस्टर रजिस्टर का अवलोकन किया।    तत्पश्चातप्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा द्वारा m.y. हॉस्पिटल स्थित आनंदम केंद्र संचालक पर पीड़ा हर संस्था के श्री राधेश्याम जी साहू से मुलाकात कर आनंदम केंद्र के संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा यह प्रदेश का पहला और एकमात्र आनंदम केंद्र है आनंदम के अंदर एक डिपार्टमेंटल स्टोर की तरह है जहां मेडिकल किट मेडिकल इक्विपमेंट दवाई गोलियां वाकर एडल्ट डायपर पर कपड़े राशन भजन मरीजों को सिकाई करने के लिए बस की व्यवस्था एवं ऐसी महंगी जांचे जिनको कराने में मरीज सक्षम नहीं है उनका भी जन सहयोग से व्यवस्था होते देख, जो सामग्री हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी मानवता दिखाते हुए स्वयं जरूरतमंदों के इलाज के लिए वह सामग्री जो हॉस्पिटल में उस समय उपलब्ध नहीं थी आनंदन केंद्र से प्रमुख सचिव साहब के सामने लेने आ रहे थे,उन्होंने कहां एसे नवाचार को देखकर अभिभूत हूँ । प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा द्वारा सेवा की दीवार रानी सती गेट का अवलोकन किया साथ ही सेवा की दीवार से जरूरतमंदों को भोजन वितरण की व्यवस्था देख प्रसन्नता व्यक्त की। प्रमुख सचिव महोदय नेकी की दीवार एवं भोजन व्यवस्था मैं लगे स्वयंसेवी आनंदक श्री प्रकाश शर्मा मोहसिन खान चंद्रप्रकाश आंवले को सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया ।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1