युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

"स्वच्छता ही नहीं,सेवा मैं भी नंबर वन" है, हम इंदौरी- "श्री संजीव कुमार झा" प्रमुख सचिव आनंद विभाग 

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान इंदौर
स्‍थल :- Indore
20 Aug, 2022

आनंद विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा आज का इंदौर प्रवास कर रहे। इस अवसर पर जिले में संचालित आनंद क्लबों एवं सक्रिय आनंदको की एक बैठक का आयोजन जीएस आईटीआई कॉलेज पार्क रोड इंदौर पर किया गया। अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए आनंदको ने भारतीय सनातनी परंपरा अनुसार मुख्य सचिव का स्वागत तुलसी चंदन की माला शाल श्रीफल,पुस्तक और एक पौधा, और राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों के चित्रों से सुसज्जित एक कैलेंडर भेंटकर किया। बैठक में आनंद विभाग के साथ जुड़कर सेवा कार्यों में लगे आनंदको,आनंद क्लब के पदाधिकारियों ने प्रमुख सचिव को अपने कार्यों से अवगत कराया राज्य आनंद संस्थान के आनंद क्लबों द्वारा तनाव ग्रस्त लोगों की फ्री काउंसलिंग, निराश्रित जरूरतमंदों को आश्रय, रक्तदान, तनाव प्रबंधन पर सेमिनार, आनंद ग्राम, आनंद सभा, आनंद उत्सव वरिष्ठ नागरिकों की सहायता विधिक परामर्श जैसे अनेक कार्य राज्य आनंद संस्थान के द्वारा किए जा रहे हैं सेवा कार्यों का प्रेजेंटेशन आनंद क्लबों के माध्यम से दिया गया।प्रमुख सचिव द्वारा इंदौर जिले में चलाई जा रही नेकी की दीवार ग्रेटर कैलाश आदर्श रोड रानी सती के एवं एम व्हाय हॉस्पिटल संस्था पर पीड़ा हर द्वारा संचालित आनंदम केंद्र की व्यवस्थाएं देखी और कहा कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को समाज की मदद हेतु अपने हर संभव प्रयास करने चाहिए नेकी की दीवारों से जरूरतमंदों जो बहुत सारी आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है साथ ही सामग्री देने वालों को भी एक अलौकिक और दिव्य आनंद की अनुभूति है होती है जो मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। मैंने मेरी शिक्षा भी इंदौर के इसी गोविंदराम सेक्सरिया कॉलेज से प्राप्त की। और आज जब विजय ने कहा सर GSITS कॉलेज ही आना है, आपने आज मुझे फिर कॉलेज के दिन याद दिला दिए। इंदौर स्वच्छता में तो नंबर वन है ही, सेवा में भी नंबर वन है यहां जरूरतमंदों की सहायता करने वाले सेवाभावी लोगों का कोई तोड़ नहीं है हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत यश पाराशर जहां व्यक्ति अपने परिवार के माता-पिता को वह समझ रहा है वही इंदौर के निराश्रित बुजुर्गों को रखने का काम इन की टीम कर रही है दूसरा उदाहरण प्रदीप कुमार सेन है जिनका हादसे में पैर कट जाने के बावजूद भी उन्होंने हताशा व निराशा को छोड़कर विश्व शांति के लिए 11000 किलोमीटर साइकिल चलाकर विश्व कीर्तिमान बनाकर विकलांगता को पराजित किया अगला उदाहरण जीवन कनेरिया है जो जीबीएस न्यूरो डिसीज से ग्रसित थे 2 महीने वेंटीलेटर और 2 साल बिस्तर पकड़ने के बावजूद जिंदगी को जीतने का प्रण लिया और आज अपने पैरों पर खड़े हैं साथ ही इस बीमारी से ग्रसित अन्य लोगों को मोटिवेट करने का काम कर रहे हैं, राजू सैनी है जिन्होंने खुद गरीबी से उठकर रेलवे में जॉब हासिल की आज निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के माध्यम से 3000 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा संस्था परपीड़ा हर आनंदम केंद्र के श्री राधे श्याम साबू जी हैं जो प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज करवा रहे लोगों की निशुल्क जांच दवाइयां भोजन कपड़ा हर संभव सहायता करने का काम कर रहे हैं प्रकाश शर्मा नेकी की दीवार चलाकर गरीबों को निशुल्क भोजन वितरित कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय हैप्पीनेस अवॉर्डी अर्चना शर्मा है ऐसे लोग समाज के लिए उदाहरण है जो लोग छोटी-छोटी बातों पर अवसाद और आत्महत्या जैसे घ्रणित प्रयासों की कोशिश करते हैं उन्हें इन बाजीगरो को अपना आदर्श बनाना चाहिए। मीटिंग लगभग चार घंटे चली।बनाया . राज्य आनंद संस्थान के  विजय कुमार मेवाड़ा ने बताया की इंदौर जिले में बच्चों अवसाद के कारणों पर एक केस स्टडी की है अवसाद का जवाब हम आनंद से देने के लिए तैयार हैं आनंद संस्थान स्कूल,कॉलेज के बच्चों में प्रतिदिन बढ़ते तनाव को कम करने हेतु मोटिवेशनल प्रोग्राम आनंदम अल्पविराम आनंद सभा कार्यक्रम के विशेष सत्रों का आयोजन जिले में किया जाएगा। इसके पंजीयन प्रारंभ है राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर जाकर कोई भी शिक्षक या आनंदक अपना पंजीयन कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक तिवारी द्वारा किया गया आज से प्रारंभ हुई हर-हर झंडा अभियान के तहत आनंदको ने एक दूसरे को राष्ट्रध्वज भेंट किए प्रमुख सचिव ने हर घर तिरंगा फहराने की आनंदको से अपील की। भारत माता के गगनभेदी जयघोष और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ आनंद क्लबों से श्री राधेश्याम साबु, यश पाराशर, राजू सैनी जीवन कनेरिया, दिनेश चौधरी, प्रकाश पप्पी शर्मा, मीनाक्षी मिश्रा, डॉ आनंद गौड़, नेहा शर्मा, लीना श्रीवास, राजेश सिसोदिया, राजेश पवार, चंद्रशेखर धाकड़, हेमेंद्र शर्मा, अनमोल जोहरी, चेन सिंह आंवले, राजेश्वरी कौशल, ऐश्वर्या कुमावत, रोहित शर्मा, दिनेश सोनगरा, आदि ने अपने सेवा कार्यों से समाज को मानव सेवा का प्रेरक संदेश दिया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2