युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर-75 वें "आज़ादी के अमृतमहोत्सव" में "भारतमाता की जय" के गगनभेदी उद्घोष के साथ" लिया राष्ट्रप्रेम का "अल्पविराम"*

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति/समन्वयक राज्य आनंद संस्थान इंदौर
स्‍थल :- Indore
07 Aug, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के निर्देशन मैं राज्य आनंद संस्थान नेहरू युवा केंद्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग संयुक्त आयोजन इंदौर कॉलेज ऑफ इंटरनेशनल धर्मपुरी स्थित ऑडिटोरियम हुआ आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन आनंद विभाग द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा के स्टाफ लगभग 150 लोगों ने सहभागिता की राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर विजय मेवाड़ा ने राष्ट्रप्रेम की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा हम सभी का राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। राष्ट्र शब्द में विशाल असीमित और बहुआयामी अर्थ और कर्तव्यबोध का सार समाहित हैं। । हमारा देश कभी सोने की चिडि़या कहा जाता था। फिरंगियों की नापाक नजरें इस ओर गई और कुटिल चालों के जरिए पहले व्यापार को ईस्ट इंडिया कंपनी की आड़ में भारत आए। फिर उन्होंने धीरे-धीरे ऐसे लोगों की पहचान की जो राष्ट्र के प्रति गंभीर नहीं थे, लालची और पाखंडी थे। उन्हीं के द्वारा देश से गद्दारी कराई। नतीजा यह निकला कि हमारा राष्ट्र गुलामी की जंजीरों में जकड़ गया। तब भी राष्ट्र के प्रति समर्पित और स्वाभिमानियों की अंतर आत्मा में चेतना आई तथा अंग्रेजों के प्रति नफरत और तिरस्कार का वातावरण बना। कई राष्ट्रभक्त ऐसे थे जिनको न इतिहास में स्थान मिला और न ही प्रशंसा हासिल हो सकी। लेकिन अपने राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने में असहनीय यातनाएं झेलते रहे। अन्त में प्राणों को भी राष्ट्र के प्रति होम कर दिया। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम अपने राष्ट्र के लिए प्रण प्राण से तैयार हो।देश सेवा में अपनी योग्यता सिद्ध कर अनुभूति करें कि मैं ही राष्ट्र निर्माण के लिए उपयुक्त व्यक्ति हूं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं टीचिंग स्टाफ को दो दो मिनट अल्पविराम अर्थात शांत समय देते हुए मेवाड़ा ने प्रश्न दिया-प्रश्न- आप देश की सेना के प्रति क्या द्रष्टिकोण रखते हैं? तन्मय चौधरी ने जवाब दिया सैनिक हमारे वास्तविक नायक हैं उनके कारण ही देश सुरक्षित है सभी रक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए जो देश रक्षा में शहीद हुए हैं उन्हें कोटि-कोटि बारंबार प्रणाम करता हूं। अल्पविराम में अगला प्रश्न नेहरू युवा केंद्र के विजय यादव ने रखा -देश प्रेम का प्रत्यक्ष उदाहरण आपने कहां देखा? खुशी सिकरवार ने कहा मेरे घर में 4 साल का मेरा भतीजा है मैंने उससे पूछा चीकू बताओ दुनिया में कितने देश हैं उसने कहा दुनिया में केवल एक ही देश है वह है हमारा भारत। हर घर झंडा अभियान की जानकारी देते हुए,अगला प्रश्न खेल एवं युवा कल्याण विभाग नीता श्रीवास ने दिया प्रश्न आप अपने देश से प्यार करते हैं यह कैसे जताएंगे ?डॉ प्रिया त्रिवेदी ने कहा जताने की आवश्यकता नहीं क्योंकि मैं उन महान आत्माओं की पूजा करती हूं जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजाद कराया हर सैनिक व उनके परिवारजनों का आदर करती हूं जो सीमाओं की रक्षा कर अपना सर्वस्व निछावर कर रहा था। मुझे उन लोगों पर भी गुस्सा आता है जो हमारे देश की तुलना दूसरे देशों से करके कमी निकालते हैं यदि कोई सुधार की गुंजाइश भी है तो हम सुधरेंगे जग सुधरेगा खुद से शुरुआत करें आज से 10 साल पहले कोई कह सकता था इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा पर हम सभी शहर वासियों ने ठाना और लगातार हम देश में स्वच्छता में नंबर वन हैं।इस अवसर पर विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी  भी सम्मानित किया गया।अतिथि के रूप में श्री विजय मेवाड़ा जिला समन्वयक राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग ,  श्रीमती लीना श्रीवास( खेल और युवा कल्याण विभाग)   श्री विजय यादव, लेखापाल नेहरू युवा केन्द्र सुनील बामनिया प्रवक्ता श्रीमती नेहा शर्मा  संस्था की ओर से संस्था प्रमुख  अक्षांशु तिवारी, ग्रुप ऐकेडमिक  डायरेक्ट डा विकास जैन व महाविद्यालय की प्राचार्य डा.प्रिया त्रिवेदी  प्रोफेसर सजल सक्सेन आशुतोष शर्मा  प्रो. नेहा सामरा आदि के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के रात समापन हुआ।