देवभूमि उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने, की म. प्र.शासन के आनंद संस्थान की सराहना- "खुश मन और खुशहाल जीवन"की आधारशिला है, "अल्पविराम"
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा इंदौर जिले हेतु आयोजित 13 से 17 जून अल्पविराम कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त देवभूमि उत्तराखंड के भी लोग शामिल हुए जिन्होंने अल्पविराम कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की खुशहाल जीवन की सीढ़ी है और खुश मन और खुशहाल जीवन की आधारशिला है अल्पविराम इंदौर जिले हेतु आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से इंदौर के साथ ही उत्तराखंड के लोगो ने भी शामिल होकर अनुभव किया अल्प विराम एक ऐसी पहल है, जिसमें चाहे शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी हो या जन सामान्य सभी को सम्मिलित करते हुए विचारों को और अधिक सकारात्मक दिशा में परिवर्तित कर जीवन में आनंद को अनुभव करें और उस मार्ग पर सतत् रूप से चलने के लिए उन्हें कैसे प्रेरित करें, यह इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।इस कार्यक्रम का रोमांच इस खोज में है कि हमारे अंतरात्मा की प्रेरणा से आनंद कैसे बढ़ता है, अंतरात्मा की प्रेरणा के विपरीत कार्य करने पर उत्पन्न दर्द भय द्वेष और ग्लानी की वजह से कैसे आनंद घटता है इसकी अनुभूति होती है। लोक सेवकों नागरिकों के पास यह अवसर है कि यदि वह स्वयं आनंदित है तो दूसरों को भी आनंदित रहने का मार्ग प्रशस्त कर सकेगे। समाज में उनके द्वारा किये गए कार्य इस बात का प्रमाण हो सकते है कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में खुश होकर समाज में लोगों की सहायता और मदद कर आनंद फैलाने का कारण बन सकते हैं ।
इंदौर जिले के इस पांच दिवसीय अल्पविराम सत्र का संचालन जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा मनीषा कांबले संजय गुप्ता एवम पुनीत कौर नारायण फरकले एवम प्रदीप महतो के समन्वय से किया गया जिसमें इंदौर जिले के प्रतिभागियों के साथ ही विजय मेवाड़ा के प्रयासों से उत्तराखंड के पर्यावरणविद अशोक पाल सिंह रुड़की एवं पत्रकार अनुराग सिंह अनुराधा श्रीमती गंगा देवी आदि लोगों ने अल्पविराम कार्यक्रम में ऑनलाइन ज़ूम लिंक के माध्यम से सहभागिता की आनंदमयी जीवन की संकल्पना को समझा एवं राज्य आनंद संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए उत्तराखंड के पर्यावरणविद श्री अशोक पाल सिंह एवं साथियों ने देवभूमि उत्तराखंड हेतु विशेष अल्पविराम सत्र आयोजन करने का अनुरोध किया। अल्पविराम कार्यक्रम के प्रमुख अंशों को उत्तराखंड के समाचार पत्रों ने सराहनीय प्रयास बताते हुए विशेष स्थान दिया।
फोटो :-