युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर कलेक्टर के प्रेरणा से जिले के अधिकारियों ने फिर से अल्पविराम लेना शुरू किया

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
19 Jul, 2022

छतरपुर ।   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों ने फिर से अल्पविराम लेना शुरू कर दिया है सोमवार को 1 घंटे अल्पविराम सत्र का आयोजन आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी ने किया अल्पविराम कार्यक्रम में कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान, एसडीएम डीपी दुबेदी पीयूष भट्ट, विनय द्विवेदी, राहुल सिलाड़िया, राकेश परमार, विकास कुमार आनंद सहित सभी अधिकारियों ने भागीदारी की परिवर्तन की पहल सेंटर पंचगनी पुणे से पूर्णकालिक कार्यकर्ता हिमांशु भारत और विप्लव महतो के साथ आनंदम सहयोगी श्रीमती आशा असाटी, श्रीमती नीलम पांडे, केएन सोमन, पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल, योगाचार्य रामकृपाल यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण पाल सिंह रवि राजा ने बताया कि अल्पविराम लेने के बाद उन्होंने किस तरह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और उसके बाद खुद में बदलाव लाया, पारिवारिक संबंधों को क्षमा मांगने और क्षमा कर देने के साथ सुधार पाए, कार्यस्थल पर हितग्राहियों के साथ अपने व्यवहार को ठीक किया, जातिगत भेदभाव को देख पाए और उसे खत्म किया, भ्रष्टाचार को भी खुद में झांक पाए और ठीक कर पाए,इस दौरान अधिकारियों ने कुछ समय शांत रहकर अपने अंदर के विचारों को सुनने और लिखने का प्रयास किया विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राम पांडे ने कहा कि शांत समय में उनका ध्यान इस ओर भी गया कि बिजली अधिकारियों कर्मचारियों को अपने घरों के मीटर भी चेक करने चाहिए क्या वह ईमानदारी से बिलों का भुगतान कर रहे हैं, सत्र के दौरान यह अनुभव किया गया कि संसार की सबसे गहरी प्रेरणा व्यक्ति को खुद अपनी अंतरात्मा से मिलती है यदि वह उस आवाज को सुन सके और इसके लिए अल्पविराम मदद करता हैमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लखन तिवारी ने भी अपने विचार साझा किए


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1