जिला कटनी में आनंद संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान
आनंद विभाग जिला कटनी, द्वारा यूनिक आनंद क्लब, कटनी के सदस्यों के सहयोग से आनंद ग्राम पिपरिया एवं ग्राम जुहला जनपद कटनी में मतदान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया| साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया गया| इसके साथ ही ग्राम पिपरिया और ग्राम जुहला में मतदान से संबंधित नारों का दीवार लेखन भी किया गया|* *आनंद संस्थान, जिला कटनी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले ने बताया कि यूनिक आनंद क्लब के सभी सदस्य शासकीय शिक्षिका हैं, जो अपने शाला के अतिरिक्त समय से, समय निकालकर विभिन्न ग्रामों में जाकर ग्राम वासियों को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जैसे नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन एवं सामूहिक संपर्क द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने में आनंद संस्थान जिला कटनी का स्वैच्छिक सहयोग कर रही है। आगामी दिनों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम अन्य ग्रामों में भी आयोजित करने की कार्ययोजना है* *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आनंद विभाग से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, यूनिक आनंद क्लब के सदस्य मनीषा कांबले ,आरती जाटव, राजश्री रैकवार ,स्मृति काले, मेहरून्निसा, रश्मि खरे के अलावा आशीष विश्वकर्मा (रोजगार सहायक), ग्राम सचिव प्रवीण तिवारी ,कृष्ण कुमार चौबे ,लली शर्मा ,कल्पना चौबे और ग्राम वासियों के उपस्थिति एवं सहयोग रहा|*
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1