आनंदम केंद्र को मदद- नवीन आनंदम केंद्र को भेंट की गई लोहे की चादर
मंगलम संस्था द्वारा शिवपुरी शहर में नवीन आनंदम केंद्र मां महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित आनंदम केंद्र फिजिकल चौराहा शिवपुरी में जरूरतमंद लोगों को सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित है। इन केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंद लोग अपने दैनिक जीवन की वस्तुएं निशुल्क रूप से वहां से ले ले जा सकते हैंऔर जिनके पास जरूरत से ज्यादा सामग्री होती हैं,वह इस स्थान पर रख कर आते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर मां महाकाली आनंद क्लब के सदस्य फिजिकल चौराहा पर जरूरतमंद लोगों को सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य आनंदम केंद्र नेकी की दीवार संचालित है। इस स्थान पर जिनके पास जरूरत से ज्यादा वस्तुएं घर पर , वह आनंदम केंद्र पर वस्तुएं रख जाते हैं और जिन्हें उस सामग्री की आवश्यकता है, इस स्थान से सामग्री ले जाते हैं अभी तक आनंदम केंद्र ऊपर से खुला हुआ था,जिससे कि बारिश के पानी से वस्तुएं खराब होने की संभावना थी, इस नेक काम को करने से करने के लिए आनंदम केंद्र को मदद करने के उद्देश्य से मंगलम संस्था आगे आई, संस्था द्वारा आनंदम केंद्र के लिए लोहे की चादर उपलब्ध कराई गई , जिससे वहां रखी गई सामग्री सुरक्षित रहे।
फोटो :-