• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मध्‍यप्रदेश में आनंद को बढाने में सकारात्‍मक योगदान दे रहें हैं आनंद क्‍लबों के युवा 

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
20 Jun, 2022

भोपाल 1 जून। मध्‍यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के साथ पंजीकृत आनंद क्‍लबों के माध्‍यम से हजारों युवा आनंद के प्रसार में लगे हुए हैं। कोई रक्‍तदान समूह बना कर थिलिसिमिया से पीडि्त बच्‍चों व दुघर्टना में घायल लोगों की जान बचा रहा है तो कोई अभावग्रस्‍त बेसहारा गरीबों को भोजन व सिर छुपाने की जगह प्रदान कर रहा है। नवजात शिशुओं के बेबी किट से लेकर शवदाह तक मनुष्‍य जीवन के हर मोड पर प्रदेश में आनंद क्‍लब से जुडे कार्यकर्ता समाज में अपना योगदान दे रहे हैं।        

दिनांक 30 से 31 मई 2022 को दो दिवसीय आनंद क्लब कार्यशाला का आयोजन जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) भोपाल में किया गया था | कार्यशाला में 20 जिले से 36 क्लबों के 65 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।  कार्यशाला में श्री सत्यप्रकाश आर्य ने क्लब के संचार की रणनीति जिले में एवं राज्य आनंद संस्थान के  साथ कैसे करे इस पर चर्चा किया गया | कार्यशाला में भागीदार क्‍लबों ने अपने काम के बारें में जानकारी देने के लिए एक पोस्‍टर प्रर्दशनी भी लगाई । 

कार्यशाला में भाग लेने प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से आए क्‍लब प्रतिनिधियों ने अपने – अपने जिलों में कामों तथा उपलब्धियों को बताया। इनमें प्रमुख रूप से असहाय/बुजुर्ग एवं भिक्षुक व्‍यक्तियों के लिए भोजन एवं जल वितरण की व्‍यवस्‍था करना, महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना व रोजगार उपलब्‍ध करवाना, महिला बंदियों के बच्‍चों के लिए जेल परिसर कटनी में बाल फुलवारी का निर्माण , उचित जीवन शैली के लिए लोगों को ध्‍यान व योग के लिए प्रेरित करना, नर्मदा सफाई अभियान में सहयोग, लावारिस लाशों का अंतिम संस्‍कार, मानसिक दिव्‍यांगों व बुजुर्गो का रेस्‍क्‍यू करके वृद्वाश्रम पहुंचाना एवं काउंसिलिंग करके परिवार से मिलाया, रक्‍तदान द्वारा कई मानव जीवनों को बचाने में महत्‍वपूर्ण योगदान, म्‍यूजिक एवं योग के द्वारा लोगों के जीवन से अवसाद मिटा कर आनंद पहुंचाना , कोरोना काल में प्रत्‍येक बच्‍चों को शिक्षा पहुंचाने हेतु संसाधन उपलब्‍ध कराना, नदी के घाटों पर कार्यरत, दुाकनदारों, भिक्षको को मूलभूत सुविधांए उपलब्‍ध कराना, दिव्‍यांग बच्‍चों एवं बुजुर्गो को घर –घर जाकर वैक्‍सीनेशन , मजदूरों एवं झुग्‍गी बस्तियों में अपनाघर अपना विद्यालय के तहत पढाया एवं उन बच्‍चों को स्‍वालंबन का प्रशिक्षण देकर आत्‍मनिर्भर बनाने का प्रयास करना, आनंद क्‍लब के माध्‍यम से जरूरतमंद बेटियों का विवाह सम्‍मेलन मे सहयोग , मार्गदर्शक कक्षाओं के माध्‍यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्‍क रूप से , अवसाद ग्रस्‍त लोगों को परामर्श देना , जरूरतामंदो को नि:शुल्‍क भोजन हेतु रोटी योजना आदि अनेको कार्यग्रम व गतिविधिया संचालित कर रहें हैं।

कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल, पूर्व निदेशक श्री इन्द्रपाल सिंह, सलाहकार श्री सत्यप्रकाश आर्य, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री मनु दीक्षित, आई.टी. कंसलटेंट सुश्री सुष्मिता जैन, सहयक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. कमलेश प्रसाद तिवारी, सहायक कंसलटेंट आई.टी. श्री सुधीर कुमार आर्य, मास्टर ट्रेनर श्री जितेश श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर श्री मुकेश कारूवा, मास्टर ट्रेनर श्री प्रदीप महतो उपस्थित रहे | कार्यक्रम में प्रतिभागियों को  राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल, पूर्व निदेशक श्री इन्द्रपाल सिंह एवं  सलाहकार श्री सत्यप्रकाश आर्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।


फोटो :-