आनंदम केंद्र का अवलोकन
13 जून 2022 चित्रांश आनंदम केंद्र पुराना बस स्टैंड शिवपुरी में जाकर आनंदन केंद्र का अवलोकन किया गया। आसपास के लोगों से पूछा गया कि यहां पर लोगों का आना जाना रहता है। जानकारी प्राप्त हुई की यहां पर लोग वस्त्र इत्यादि रखते हैं और जरूरतमंद लोग यहां से ले जाते हैं।यहां पर पूरी तरह से वस्त्र इत्यादि कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं थी। मेरे एवं सक्रिय आनंदक महेश बंसल द्वारा अच्छी हालत में वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों को देने के उद्देश्य से टांग दिया गया। चित्रांश आनंदम केंद्र पर सहयोगी योगेश पाराशर अपना समय देते हैंं।
फोटो :-