ऑनलाइन आनंद सभा का प्रदर्शन
10 जून 2022 को प्रति शुक्रवार को आयोजित होने वाली ऑनलाइन आनंद सभा शिवपुरी जिले के आनंद ग्राम राठौर में आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया। इस आयोजन में आनंदग्राम राठौर के लगभग 18 बच्चे सम्मिलित हुए । अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सभा का समापन किया गया। बच्चों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया। जिला आनंद संस्थान शिवपुरी के डीपीएल अभय कुमार जैन संपूर्ण समय उपस्थित रहे।
फोटो :-