*सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम* *अक्षय कुमार*
शिवपुरी कलेक्टर द्वारा उक्त उद्गार जिला आनंद संस्थान के उद्यान में वृक्षारोपण कर व्यक्त किये गये।हम सभी को विदित है कि 5 जून पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है और ठीक दो वर्ष पूर्व आनंद संस्थान के उद्यान की नीव रखकर जो पौधा लगाया गया था वो आज बहुत पल्लवित हो रहा है। जिला आनंद संस्थान के उद्यान में जिला कलेक्टर महोदय अक्षय कुमार ने वृक्षारोपण किया । समाज को पेड़ लगाने और पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाने हेतु संदेश वन विद्यालय के करीब 34 वन गार्ड और वन विद्यालय संचालक एम के सिंह जी और अर्जुन सिंह बाजवा जी ने वन विद्यालय से कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थित जिला आनंद संस्थान तक पैदल मार्च कर और नारे लगाते हुए दिया। वन विद्यालय की टीम और एडिशनल सीईओ महेंद्र जैन जिला आनंद संस्थान के डीपीएल अभय जैन जी और उपस्थित सक्रिय आनंदक इंजीनियर एके जैन, निर्विकल्प जैन, भावेश जैन, शोभित जैन, विनय श्रीवास्तव, रामकिशोर शर्मा जी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विजेंद्र यादव जी जो कि आनंद विभाग के नोडल अधिकारी भी हैं जगदीश प्रजापति जी , जगमोहन सिंह सेंगर जी और *रिजवाना खान* ने मिलकर आनंद संस्थान के उद्यान में करीब एक घंटे तक श्रम दान किया। करीब 5 पेड़ लगाकर उनके रखरखाव की जिम्मेदारी श्री अभय जैन जी डीपीएल शिवपुरी के द्वारा ली गई। सभी ने स्वल्पाहार के साथ पर्यावरण दिवस पर अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने और न सिर्फ वृक्षारोपण करने बल्कि उन पौधों का रखरखाव करने की जिम्मेदारी लेने का भी संकल्प लिया। अंत में श्री अभय जैन जी डीपीएल के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1