युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

वन विद्यालय में 5 दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
03 Jun, 2022

 शिवपुरी। वन विघालय में चल रहे अल्पविराम कार्यक्रम का समापन  दिनांक 03/06/2022 को आत्म पोषण के प्रश्नों के उत्तरों को स्वयं से प्राप्त करने के प्रयास के साथ हुआ। प्रथम दिवस में कार्यक्रम सभी के परिचय के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य भूमिका अभय जैन जी के द्वारा निभाई गई। द्वितीय दिवस में रिजवाना खान आनंदम सहयोगी के माध्यम से सभी ने जीवन की बैलेंस शीट के माध्यम से अपने दुख पहुंचाने वालों को माफ किया और स्वयं ने जिस जिसको दुःख पहुंचाया उनसे माफ़ी मांगने की स्व प्रेरणा अर्जित की।मदद से ही जीवन चलता है ये भी सभी की शेयरिंग से समझा। तृतीय दिवस में अभय जैन जी (डीपीएल) ने चिंताओं को सभी के बीच से निकालकर दूर करने की स्व प्रेरणा दी । *जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकार करना ही प्रेम है*। रिजवाना जी ने प्रेम को उक्त रूप में व्यक्त किया जिसपर शुभम त्रिपाठी जी ने अपने विचार रखे। चतुर्थ दिवस में *झगड़े कैसे होते हैं* विषय पर एक नाटिका प्रस्तुत हुई जिसमें आनंदम सहयोगी रिजवाना खान, मनोज मालवीय और यश भैरम ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रेम प्रकाश सिरोलिया जी (डीपीएल)ने सीसीडी के द्वारा खुद से खुद के रिश्ते को समझने में सहायता की इसके उपरांत फ्रीडम ग्लास के द्वारा केसे उन्होंने अपने अंदर की कमियों को पूर्ण किया ये बात रिजवाना जी ने सभी के समक्ष रखी। पांचवे दिवस में आत्म पोषण के प्रश्नों के उत्तर ढूंढने हेतु सभी ने मौन की साधना की एवम अपने अपने विचार साझा किए। राज्य आनंद संस्थान के कार्यों को वीडियो क्लिप के माध्यम से सभी को दिखाया गया। प्रत्येक दिवस प्रार्थना से शुरू होकर एक मोटिवेशनल सॉन्ग पर पूर्ण हुआ। पूर्ण कार्यक्रम *श्री अर्जुन सिंह बाजवा* अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल के सहयोग और सान्निध्य में संपन्न हुआ। 


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3