युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मदद करोगे तो आपको भी मदद अवश्य मिलेगी

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
01 Jun, 2022

*मदद करोगे तो आपको भी मदद अवश्य मिलेगी, जब हम निस्वार्थ भाव से किसी की सहायता करते हैं तो जब कभी हम परेशानी में होते है तो हमें भी निश्चित रूप से कहीं न कहीं से मदद मिलती ही है। राज्‍य आनंद संस्‍थान के अल्‍पविराम कार्यक्रम के दौरान ये बात वन विद्यालय शिवपुरी में  श्री अभय जैन ने कही। कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड वाला वीडियो भी सभी ने देखा।

मदद को लेकर आनंदम सहयोगी रिजवाना खान जी ने अपने जीवन का एक अनुभव साझा किया जिसमें ट्रेन में बैग चोरी होने पर किस प्रकार उन्हें मदद मिली और उन्होंने सभी मदद करने वालों के लिए कृतृज्ञता भी हृदय से प्रकट की। इसके बाद बताया कि उन्हें बहुत खुशी मिलती है जब वो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करते हैं।

वन विद्यालय में ट्रेनिंग ले रहे गुना जिले के साथी ने बताया कि वो गुना में श्री प्रमोद भार्गव जी की वरदान सेवा समिति से जुड़कर ऐसे लोगों की मदद करते हैं जो किसी कारण वश अपने घर से दूर हो गए है या जिनका इस दुनिया में कोई नहीं जो सड़कों पर रहते हैं। बालाघाट के सभी साथियों ने वन विभाग के पदम सर को भी उनके प्रथम दिवस के आगमन पर अर्धरात्रि में की गई संपूर्ण सहायता के लिए कृतज्ञता प्रकट की ।

चिंता को किस प्रकार हम खुद से दूर रख सकते हैं इसके साइकिल ऑफ इनफ्यूंस को अभय जैन और रिजवाना जी ने सभी की सहभागिता से विस्तृत रूप से समझाया। जिसमें यश जी को सिर पर बोझ रखकर चलने को कहा जबकि दूसरे साथी मनोज जी को बिना किसी बोझ के चलने को कहकर ये समझाया कि बोझ यानि चिंताओं के साथ जीवन की गति धीमी हो जाती है। जो जैसा है उसे उसी रूप में स्वीकार करना ही *प्रेम* है ।

रिजवाना खान जी ने सभी के मध्य प्रेम को स्वीकार्य के भाव से बताकर प्रेम को समझाया। आज के सेशन के अंत में शांत समय लेकर विचार कर अगले सत्र में अपनी बात साझा करने हेतु प्रश्न दिया गया कि प्रकृति हमें क्या संदेश देती है। वन विद्यालय के एसडी ओ श्री अर्जुन बाजवा जी पूरे सत्र में न सिर्फ उपस्थित रहे बल्कि सभी विषयों पर अपने विचार भी रखे।


फोटो :-