शिवपुरी में पांच दिवसीय अल्पविराम
दिनांक 30 मई को वन विद्यालय शिवपुरी के प्रशिक्षण कक्ष में विभिन्न जिलों के 34 प्रशिक्षणार्थियों के मध्य अल्पविराम परिचय शिविर की शुरुआत "इतनी शक्ति हमें देना दाता" प्रार्थना गीत से हुई, इसके बाद प्रशिक्षणार्थियों का परिचय- स्वयं का नाम ,जिले का नाम, उनका शौक और उनके स्वयं की खूबी आदि चार बिंदुओं के आधार पर ही हुई।इसके बाद संस्थान का परिचय वीडियो दिखाया गया इसके उपरांत अल्पविराम के महत्व और जीवन में इसका प्रभाव को विस्तार पूर्वक मेरे द्वारा समझाया गया।आनंद की ओर सत्र के लिए प्रतिभागियों को क्रम क्रम से तीन प्रश्न 7 मिनट के शांत समय लेते हुए दिए जिस पर प्रतिभागियों के द्वारा- आत्म संतुष्टि,स्वप्रेरणा, प्रेम,मदद और सकारात्मकता को लेकर जीवन में आनंद का मतलब उनके द्वारा बताया गया। समय अभाव के कारण मेरे स्वयं के जीवन का आनंद कैसे बढ़ता है और आनंद कैसे घटता है। प्रश्नों की शेयरिंग दूसरे दिन के लिए करने के लिए कहा गया। सत्र का समापन "नदिया चले चले रे धारा तुझको चलना होगा" गीत के माध्यम से की गई।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1