युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

वन विद्यालय शिवपुरी में अल्पविराम परिचय सत्र

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
31 May, 2022

दिनांक 31 मई 2022 वन विद्यालय शिवपुरी के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।  पांच दिवसीय अल्पविराम परिचय सत्र कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री रिजवाना खान द्वारा श्री अर्जुन सिंह बाजवा अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी बन विद्यालय शिवपुरी को आनंदम कैलेंडर भेंट किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रार्थना गीत "हमको मन की शक्ति देना"से शुरुआत की गई,इसके उपरांत प्रतिभागियों को"गुब्बारे" वीडियो दिखाकर जीवन के लेखा-जोखा सत्र प्रारंभ किया गया।लाइव बैलेंस शीट सत्र की शुरुआत जिला आनंदम सहयोगी सुश्री रिजवाना खान ने स्वयं की जीवन की कहानी के माध्यम से की गई। लाइफ बैलेंस शीट के दो प्रश्न मुझे किन-किन लोगों ने दुख दिया एवं मैंने किन-किन लोगों को दुख दिया। प्रश्न देने के बाद लगभग 10 मिनट का शांत समय दिया गया ,इसके बाद बालाघाट के प्रशिक्षणार्थी श्री दीपांशु अपाचे द्वारा उनके परिवार में कोविड के दौरान जो हालात बने ,उसकी शेयरिंग उनके द्वारा की गई एवं मां की मानसिक स्थिति उनके द्वारा बताया गया ,उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को एक माह तक पिताजी के ना रहने की जानकारी नहीं दी ।इसी प्रकार एक दूसरे प्रशिक्षणार्थी रीवा से शुभम त्रिपाठी द्वारा कोविद के दौरान अपनी मां की कहानी साझा की और उन्होंने जीवन में कैंसर पीड़ितों की सहायता करने का संकल्प लिया।मां को जो दुख दिया है ,उन्होंने उनसे माफी मांगी। सत्र समापन "आ चल के तुझे लेकर चलें" वीडियो दिखाते हुए संपन्न किया! कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के लगभग 34 प्रशिक्षणार्थी एवं आनंद विभाग के श्री अभय कुमार जैन संपूर्ण समय पर स्थित रहे।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1