युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जरूरी नहीं सफल होने पर खुशियां कदम चूमे : अखिलेश अर्गल

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
30 May, 2022

छतरपुर, राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने मंगलवार को पांच दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीवन में खुशी मन की आंतरिक स्थिति पर अधिक निर्भर करती है पर व्यक्ति उसे बाहरी परिस्थितियों में तलाशता है, इसलिए कई बार जब सफलता व्यक्ति के कदम चूम रही होती है तब भी व्यक्ति खुशी की निरंतरता नहीं बना पाता है,आनंद विभाग के छतरपुर जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी ने संचालित किया।  राज्य आनंद संस्थान के इस पांच दिवसीय अल्पविराम को ग्वालियर जिले के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर विजय कुमार उपमन्यु द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम को भोपाल से मुकेश करूवा, मंदसौर से डॉ वीणा सिंह, कटनी से श्रीमती मनीषा कांबले, ग्वालियर से दीप्ति उपाध्याय, सुनील चोपड़ा आदि ने संचालित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अनुभव किया कि कई लोग बहुत खराब परिस्थितियों में होने के बावजूद खुश दिखाई देते हैं जबकि कई लोग बहुत अच्छी परिस्थितियों में रहने के बावजूद दुखी दिखाई देते हैं इसलिए जरूरी है खुद पर ध्यान दिया जाए अल्पविराम कार्यक्रम व्यक्ति को इसी  ओर ध्यान दिलाता है    


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2