युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जिला सिवनी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अल्पविराम 

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर ,आनंद संस्थान, कटनी
स्‍थल :- Katni
24 May, 2022

राज्य आनंद संस्थान, भोपाल द्वारा जिला सिवनी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों के बीच 4 दिन लगातार 1-1 दिवसीय "अल्पविराम परिचय कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। जिसे जिला सिवनी के कलेक्टर आदरणीय श्री राहुल हरिदास फटिंग के दिशा निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ आदरणीय पार्थ जायसवाल एवं नोडल आनंदम श्री निलेश जैन लेखा अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन पर आयोजित किया गया। राज्य आनंद संस्थान,भोपाल के मास्टर ट्रेनर अनिल कांबले कटनी, मुकेश करुआ भोपाल, मनीषा कांबले कटनी एवं जिला सिवनी की मास्टर ट्रेनर नीलम विश्वकर्मा, आनंदम सहयोगी सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, नैनवती वरकडे, नरेश मिश्रा आदि के सहयोग से प्रथम दिवस जिला पंचायत, द्वितीय दिवस स्वास्थ्य विभाग, तृतीय दिवस वन विभाग एवं चतुर्थ दिवस कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो के बीच सुबह 10:30 से साईं 5:30 बजे तक एक दिवसीय अल्पविराम परिचय का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि इस तरह के आयोजन माह में कम से कम एक बार आयोजित किया जाना जरूरी है। अल्पविराम सत्र के माध्यम से उन्हें बताया गया कि हम आनंद की निरंतरता में कैसे रह सकते हैं, अपने जीवन को संतुलित कैसे कर सकते एवं हमारे जो रिश्ते बिगड़े हुए हैं उसे कैसे सुधार सकते हैं । इन विभिन्न मुद्दों पर टीम ने अपने अनुभव साझा किए एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी उक्त विषयों में अपने विचार रखे। आगामी दिनों में पुनः जिला सिवनी में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1