मयूर पार्क में निरंतर जारी है योगा
जिला आनंद क्लब द्वारा भोपाल केे नागरिकों हेतु मयूर पार्क में प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से 7.00 बजे तक योगा,ध्यान एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपस्थित नागरिकों को अनुलोम विलोम,कपाल भारती,भस्तिका,भ्रामरी प्राणायाम एवंं शलभासन,मस्त्यासन,अर्द्धमस्तसेन आसन, मंटूकााासन, वृक्षासन, ताडसन, भुजंगासन, एनाकोंडा, सूर्य नमस्कार आदि कराया जा रहा है। यहां पर शीर्षासन में श्री अम्रेश गालर, श्री हरीश खाडे एवं श्रीमती सरिता यादव दीदी दक्ष हो गई हैं। मयूरी गालर भाभी को भी मोटापे में आराम है। सीता गुप्ता एवं शक्ति बहन को भी निरंतर योगा से लाभ मिला है। निरंतर नागरिकों का इस कार्यक्रम से लाभ मिल रहा है एवं आनंद संस्थान का प्रचार का माध्यम भी यह बन रहा है