योग शिविर का आयोजन
दिनांक 1 मई से 15 मई 2022 तक माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में योग एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए ।राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी से श्री अभय कुमार जैन द्वारा भी इसमें सहभागिता की गई एवं समय-समय पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों को बताया गया। आनंदम क्लब का पंजीयन ,आनंद सभा , अल्पविरामप्रोग्राम के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। जिला खेल अधिकारी डॉ कृष्णकांत खरे द्वारा आगामी शिविरों में आनंद विभाग की गतिविधियां जोड़ने हेतु सहमति प्रदान की गई।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1