युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

योग शिविर का आयोजन

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
18 May, 2022

दिनांक 1 मई से 15 मई 2022 तक माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में योग एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए ।राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी से श्री अभय कुमार जैन द्वारा भी इसमें सहभागिता की गई एवं समय-समय पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों को बताया गया। आनंदम क्लब का पंजीयन ,आनंद सभा , अल्पविरामप्रोग्राम के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। जिला खेल अधिकारी डॉ कृष्णकांत खरे द्वारा आगामी शिविरों में आनंद विभाग की गतिविधियां जोड़ने हेतु सहमति प्रदान की गई।


फोटो :-

      

वीडियो:-

Video - 1