युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी आनंद ग्राम में आनंद सभा

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
06 May, 2022

दिनांक 6 मई 2022 प्रति शुक्रवार को आयोजित होने वाली आनंद सभा का आयोजन शिवपुरी विकासखंड के ग्राम राठौर anganbadi Kendra में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 12 बच्चे ऑनलाइन आनंद सभामें जुड़े। इस आंगनबड़ी केंद्र में विगत लगभग 3 सप्ताह से प्रति शुक्रवार को ऑनलाइन सभा का आयोजन किया जाता है। इस बार ऑनलाइन सभा का विषय आत्मविश्वास पर श्रीमती साधना श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न कहानियों के माध्यम से इस विषय को बच्चों को समझाया गया।


फोटो :-