युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आईटीआई में  अल्‍पविराम कार्यशाला

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
06 May, 2022

दिनांक 6 मई 2022  शासकीय आईटीआई शिवपुरी में प्रातः कालीन बैच के लगभग 22 स्टूडेंट्स एवं स्टाफ के मध्य अल्पविराम  का सत्र किया गया। इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना गीत से शुरुआत की ।इसके बाद राज्य आनंद संस्थान का परिचय एवं अल्पविराम का महत्व बताया गया । सिर पर पुस्तक रखने की गतिविधि का प्रयोग कराया गया। इसमें बताया गया कि हम किस प्रकार हम अपने मन के बोझ को अंदर रखकर जीवन को जी रहे हैं इस बोझ को कैसे उतारते हैं और स्वतंत्र अपना जीवन यापन कर सकते हैं। स्वयं की जीवन की कहानी के माध्यम से कैसे हम दूसरों को क्षमा कर सकते हैं समझाया गया। कुछ छात्रों ने अपनी शेयरिंग भी की।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1