आईटीआई में अल्पविराम कार्यशाला
दिनांक 6 मई 2022 शासकीय आईटीआई शिवपुरी में प्रातः कालीन बैच के लगभग 22 स्टूडेंट्स एवं स्टाफ के मध्य अल्पविराम का सत्र किया गया। इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना गीत से शुरुआत की ।इसके बाद राज्य आनंद संस्थान का परिचय एवं अल्पविराम का महत्व बताया गया । सिर पर पुस्तक रखने की गतिविधि का प्रयोग कराया गया। इसमें बताया गया कि हम किस प्रकार हम अपने मन के बोझ को अंदर रखकर जीवन को जी रहे हैं इस बोझ को कैसे उतारते हैं और स्वतंत्र अपना जीवन यापन कर सकते हैं। स्वयं की जीवन की कहानी के माध्यम से कैसे हम दूसरों को क्षमा कर सकते हैं समझाया गया। कुछ छात्रों ने अपनी शेयरिंग भी की।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1