युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद विभाग व अल्‍पविराम का परिचय कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
03 May, 2022

दिनांक 2 मई 2022 खेलो एमपी कार्यक्रम के अंतर्गत  शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में लगभग 90 प्रशिक्षणार्थियों के मध्य राज्य आनंद संस्थान का परिचय कार्यक्रम के अंतर्गत हमको मन की शक्ति देना प्रार्थना गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद राज्य आनंद संस्थान का लगभग 9 मिनट का परिचय वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया। 

कार्यक्रम के दौरान संस्‍थान के अंत्‍रात्‍मा से जुडने के टूल अल्‍पविराम का महत्व और स्वयं की जीवन की कहानी के माध्यम से कुछ पल शांत रहने को दिया गया, समय कम होने के कारण प्रशिक्षणार्थियों की sharing अगले दिन के लिए करने के लिए सहमति बनी। उल्लेख करना होगा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण 17 जून तक पांच 5_5 दिन के बैच में संपन्न किया जाएगा इसमें प्राचार्य के द्वारा प्रत्येक 5 दिन के सत्र में एक दिन अल्पविराम प्रोग्राम के लिए दिया जाने के लिए आग्रह किया गया है । इस कार्यक्रम में जिला आनंद संस्थान शिवपुरी के अभय कुमार जैन एवं प्राचार्य मकवाना जी एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा।




वीडियो:-

Video - 1
Video - 2