युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्र का भ्रमण

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
27 Apr, 2022

मां महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित आनंदम केंद्र फिजिकल कॉलेज शिवपुरी का भ्रमण दिनांक 27 अप्रैल 2022 को शासकीय तात्या टोपे महाविद्यालय शिवपुरी में पधारे श्री अक्षय  केन ऋषि गालव एकेडमी ग्वालियर एवं जिला आनंद संस्थान शिवपुरी के श्री अभय कुमार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया एवं आनंदम केंद्र मैं की जा रही गतिविधियां की जानकारी प्राप्त की ।  इस आनंदम केंद्र पर प्रतिदिन सामग्री प्रदाता हर्षोल्लास से जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री यहां पर रखते हैं और जरूरतमंद अपने आवश्यकता की सामग्री प्राप्त करते हैं। मां महाकाली आनंद क्लब के संचालक श्री दिलीप शाक्य ,केंद्र के पास ही उनकी मोटरसाइकिल की वर्कशॉप है। वहां पर वे यहां पर अपना अधिकतम समय व्यतीत करते हैं और सामग्री रखने वाले और प्राप्त करने वालों से उनका सकारात्मक व्यवहार रहता हैl


फोटो :-