आनंदम केंद्र का भ्रमण
मां महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित आनंदम केंद्र फिजिकल कॉलेज शिवपुरी का भ्रमण दिनांक 27 अप्रैल 2022 को शासकीय तात्या टोपे महाविद्यालय शिवपुरी में पधारे श्री अक्षय केन ऋषि गालव एकेडमी ग्वालियर एवं जिला आनंद संस्थान शिवपुरी के श्री अभय कुमार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया एवं आनंदम केंद्र मैं की जा रही गतिविधियां की जानकारी प्राप्त की । इस आनंदम केंद्र पर प्रतिदिन सामग्री प्रदाता हर्षोल्लास से जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री यहां पर रखते हैं और जरूरतमंद अपने आवश्यकता की सामग्री प्राप्त करते हैं। मां महाकाली आनंद क्लब के संचालक श्री दिलीप शाक्य ,केंद्र के पास ही उनकी मोटरसाइकिल की वर्कशॉप है। वहां पर वे यहां पर अपना अधिकतम समय व्यतीत करते हैं और सामग्री रखने वाले और प्राप्त करने वालों से उनका सकारात्मक व्यवहार रहता हैl
फोटो :-