युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

राज्य आनंद संस्थान  व अल्‍पविराम परिचय कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
27 Apr, 2022

दिनांक 26 अप्रैल 2022 शासकीय तात्या टोपे राज्य शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी मैं राज्य आनंद संस्थान का एक दिवसीय परिचय कार्यक्रम जिसमें लगभग 100 प्रशिक्षणार्थी ग्वालियर चंबल संभाग से सम्मिलित हुए । इन प्रशिक्षणार्थियों का इस महाविद्यालय में पांच दिवसीय आवासी प्रशिक्षण ग्वालियर चंबल लोक शिक्षण संभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इन प्रशिक्षणार्थियों के साथ एक दिवसीय आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें जिला आनंद संस्थान शिवपुरी से अभय कुमार जैन के द्वारा राज्य आनंद संस्थान का परिचय कार्यक्रम संपन्न किया।कार्यक्रम की शुरुआत "हमको मन की शक्ति देना" प्रार्थना गीत से हुई ।इसके उपरांत संस्थान द्वारा संपूर्ण प्रदेश में किए जा रहे कार्यक्रमों यथा अल्पविराम ,आनंदम केंद्र, आनंदग्राम ऑनलाइन आनंद शिविर ,ऑनलाइन अल्पविराम शिविर की जानकारी दी गई । संस्थान की वेबसाइट से आनंद का पंजीयन ,आनंद क्लब का गठन ,ऑनलाइन आनंद अल्पविराम शिविर मैं पंजीयन प्रक्रिया समझाई गई। प्रशिक्षणार्थियों में एक प्रशिक्षणार्थी ने ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम मैं  सहभागिता करके अल्पविराम के महत्व को साझा किया। प्राचार्य द्वारा अगले पांच दिवसीय शिविर में आने का आग्रह किया गया।