अल्पविराम कार्यक्रम
17 अप्रैल 2022 कन्या छात्रावास शिव मंदिर के सामने शिवपुरी मैं एक दिवसीय अल्पविराम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें छात्रावास की wardenश्रीमती मोनिका तोमर सहित 10 छात्राएं उपस्थित रही। श्री अभय कुमार जैन के द्वारा हमको मन की शक्ति देना प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और स्वयं के जीवन की कहानी के आधार पर कुछ पल शांत समय लिया गयाा। Warden वार्डन एवं छात्राओं ने भी अपनी अपनी शेयरिंग की एवं आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रावास में किए जाने हेतु आग्रह किया गया।