कुष्ठ रोगियों के बीच बिताए आनंद के पल
रतलाम ।। ईशप्रेम बस्ती में पंहुचे आनंद क्लब सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों से उनके दिल की बात सुनकर प्रार्थना, सकारात्मक गीतों को सुनाकर उनके साथ आनंद के पल बिताए। 45 कुष्ठ रोगियों की ड्रेसिंग के लिए पट्टियां व दवाई भी आश्रम संचालक सदानंद को दी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीअंकिता पंडया व परियोजना अधिकारी उषा लिम्बोडिया , जिला प्रमुख व्यक्ति व मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री, अणिमा आचार्य,शर्मिला उपाध्याय, गिरीश सारस्वत, पवन मकवाना अशोक मेहता उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1