युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कुष्ठ रोगियों के बीच बिताए आनंद के पल

प्रेषक का नाम :- सीमा अग्निहोत्री
स्‍थल :- Ratlam
09 Apr, 2022

रतलाम ।।  ईशप्रेम बस्ती में पंहुचे आनंद क्लब सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों से उनके दिल की बात सुनकर प्रार्थना, सकारात्मक गीतों को सुनाकर उनके साथ आनंद के पल बिताए। 45 कुष्ठ रोगियों की ड्रेसिंग के लिए पट्टियां व दवाई भी आश्रम संचालक सदानंद को दी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीअंकिता पंडया व परियोजना अधिकारी उषा लिम्बोडिया , जिला प्रमुख व्यक्ति व मास्टर  ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री, अणिमा आचार्य,शर्मिला उपाध्याय, गिरीश सारस्वत, पवन मकवाना अशोक मेहता उपस्थित रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1