युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्रों का होगा जीर्णोद्धार

प्रेषक का नाम :- D.P.L ABHAY JAIN
स्‍थल :- Shivpuri
03 Apr, 2022

मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान के गठन के समय नेकी की दीवार का शुभारंभ मध्य प्रदेश के सभी स्थानों के साथ-साथ जिले के करेरा,पिछोर एवं शिवपुरी में आनंदम केंद्र का शुभारंभ हुआ है,इसी क्रम में शिवपुरी में मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस,चित्रांश आनंदम केंद्र पुराना बस स्टैंड, मां महाकाली आनंदम केंद्र फिजिकल चौराहा, नेकी का चबूतरा पिछोर, जूता कपड़ा बैंक आनंदम केंद्र करेरा में संचालित है।आनंदम केंद्रों का संचालन राज्य आनंद संस्थान द्वारा इच्छुक आनंद क्लब को सौंपने का दायित्व दिया गया है।मध्यप्रदेश में सर्वोत्कृष्ट केंद्रों के संचालन के लिए राज्य आनंद संस्थान द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन आनंदम केंद्रों को प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है।आनंदम केंद्रों की त्रैमासिक रिपोर्ट की जाती है आनंद केंद्र के व्यवस्थित संचालन के लिए करेरा एसडीएम श्री दिनेश शुक्ला के द्वारा सीएमओ करेरा को निर्देशित किया गया है कि वे अति शीघ्र आनंद केंद्र का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें। आनंदम केंद्र करेरा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा श्री ब्रह्मेंद्रगुप्ता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेरा श्री मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से आनंदम केंद्र को व्यवस्थित संचालन के लिए रणनीति तैयार की गई है।जिले के आनंदम केंद्रों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी श्री अभय कुमार जैन द्वारा करेरा का निरीक्षण किया गया।मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री गुप्ता ने आनंदम केंद्र में पुस्तकालय की स्थापना के लिए ₹5000 की राशि भेंट करने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं स्वैच्छिक आनंद क्लब के प्रभारी श्री संदीप सिंघल द्वारा अति शीघ्र प्याऊ प्रारंभ करने का संकल्प लिया गया.




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2