कलेक्टर कार्यालय में आनंद कार्यक्रम
1 अप्रैल 2022 को जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय में वंदे मातरम का गायन किया गया जिसमें आनंदम सहयोगी विक्रांत द्विवेदी ने आनंदम के विषय मे विस्तार जानकारी देते हुए बताया कि आनंद कैसे और कहा से प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान रीवा ADM शैलेंद्र सिंह जी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए आनंदम का अल्पविराम प्रशिक्षण किया जाने हेतु अपना मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम में लगभग 100 अधिकारी कर्मचारीयों कि उपस्थिति रही जिसमे एके झा संयुक्त कलेक्टर, अनिल दुबे जिला नोडल अधिकारी, प्रवीण पाठक संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद, आशीष द्विवेदी जिला समन्वयक ई गवर्नेंस सामाजिक न्याय विभाग से जग्गर दल साथ ही नये आनंदक बनी बहन सालेषा शुक्ला नीलायना पांडेय रंजना श्रीवास्तव अंशुमान अमन सुनील एवं कलेक्टर परिसर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1