युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

झोपड़ पट्टी के बच्चों को मिले पसंदीदा खिलौने और लिया डोसा, छोले-भटूरे, भल्ले,सोफ्टी का स्वाद

प्रेषक का नाम :- अरविंद मावई
स्‍थल :- Morena
30 Mar, 2022

आचार्य आनंद क्लब ने बस्ती के बच्चों को कराई जयश्वर महादेव मेले की सैरअम्बाह; आचार्य आनंद क्लब द्वारा खुशहाली कार्यक्रम के अंतर्गत आज झोपड़पट्टी मैं निवासरत लगभग तीन दर्जन बच्चों को अंबाह में आयोजित जयश्वर महादेव मेले की सैर कराई। पिछड़ी बस्ती में जैसे ही आचार्य आनंद टीम के साथी समाजसेवी सुधीर आचार्य, अरविंद मावई, विश्वनाथ गुर्जर, दुष्यंत तोमर, महेंद्र सखवार, बालकृष्ण शर्मा और साथियों ने पहुंचकर चलो,चलो मेला चलो की आवाज़ लगाई , झोपड़पट्टी से सारे बच्चे खुशी के मारे चिल्लाते हुए बाहर निकल आए और फिर बच्चों का काफिला आचार्य आनंद टीम के पीछे चलते हुए मेला पहुंचा। मेले में पहुंचते ही बच्चों की फरमाइश शुरू हो गई और उन्होंने सबसे पहले मिक्की माउस झूले पर धमाल मचाने की फरमाइश की,जिसे आनन्दक महेंद्र सखवार ने पूरा किया। झूले के बाद सभी बच्चे चटपटी चाट के लिए मचल उठे । आनन्द विभाग के जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा उन्हें मेले के बेहतरीन चाट स्टाल कदम कुशवाह के यहां लेकर पहुंचे। जहां बच्चों मनपसंद पर डोसा, छोले-भटूरे, भल्ले और चाउमिन खिलाने की जिम्मेदारी सुधीर आचार्य और अरविंद मावई ने निभाई। समाजसेवी डॉ सुधीर आचार्य बच्चों को स्वयं चाट परोसते और खिलाते दिखे। इसके बाद बच्चों ने सोफ्टी मांगी तो दुष्यंत तोमर ने उन्हें सोफ्टी खिलायी। अतं में बच्चों को विश्वनाथ गुर्जर और साथियों ने खिलौने दिलाएं। तीन घंटे की मेला सैर में बच्चे खुशी से झूमते और बार-बार चिल्ला कर शोर मचाते रहे।आचार्य आनंद टीम बच्चों को घर तक छोड़ कर आई।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3