"हरदा" जिले के आनंदको की "पांच दिवसीय अल्पविराम ऑनलाईन कार्यशाला" सम्पन्न।
राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के जिले वार आनन्दको की एक सशक्त टीम निर्माण की दिशा में निरंतर अल्पविराम की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सतत है। इस कड़ी में दिनाँक 21 से 25 मार्च 2022 को हरदा जिले के लिए विशेष पॉँच दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका समन्वय राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा किया गया। इस अल्पविराम कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों का पंजीयन हुआ था।
पांच दिवसीय इस के प्रथम दिवस में परिचय सत्र के साथ चले आनंद की और सत्र का संचालन किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने आनंद के स्तर को प्रभावित करने वाले कारको के बारे में डॉ वीणा सिंह से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। कार्यशाला के दूसरे दिवस में प्रतिभागियों ने अपने आत्मपोषण के विचारो को साझा किया कर जीवन के लिखा जोखा सत्र की विशेष जानकारी मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी भोपाल एवं श्री संजय गुप्ता से प्राप्त की गई। कार्यशाला के तीसरे दिवस में श्रीमती उषा व्यास द्वारा रिश्ते सत्र में प्रतिभागिता की गई जिसमे श्रीमती अंजना श्रीवास्तव एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने अपने अनुभव साझा किये और गुब्बारे फिल्म का प्रदर्शन भी प्रतिभागियों के लिए किया गया। कार्यशाल के चौथे दिवस में फ्रीडम गिलास पर श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने अपने जीवन के अनुभवों को सभी से साझा करते हुए प्रतिभागियों के जीवन में आनंद की वद्धि कैसे कर सकते है के लिए प्रेरित किया।
श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने अपनी आप बीती कहानी के माध्यम से जीवन में आये सकारात्मक परिवर्तन को सभी प्रतिभागियों से साझा किया गया। आनंद मास्टर ट्रेनर श्री सतीश जी ने सीसीडी पर अपना उध्बोधन देते हुए हरदा जिले के आनन्दको को सकारात्मकता की और बढ़ने की और प्रेरित किया। कार्यशाला के पांचवे दिन पर प्रतिभागियों ने अपने आत्मपोषण के प्रश्नो पर विस्तृत अनुभव साझा किये जिसमे सम्पूर्ण पवित्रता, सम्पूर्ण ईमानदारी,सम्पूर्ण निस्वार्थता, सम्पूर्ण प्रेम, लेटर ऑफ़ गॉड, लेटर और सेल्फ और जीवन का वास्तविक उद्देश्य पर अपने पांच दिवसीय कार्यशाला की विषयवस्तु के अनुरूप अपने अनुभव और विचारो पर मंथन करते हुए अपने विचार साझा किये साथ ही हरदा जिले के लिए आयोजित इस कार्यशाला का अपना फीडबैक भी साझा किया।
इस दौरान प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यकारी संचालक महोदय श्री अखिलेश अर्गल जी ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। इस तरह राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिलेवार तैयार की जा रही टीम में इस कार्यशाला के आयोजन से प्रदेश के हरदा जिले के आनंदक लाभान्वित हुए और भविष्य में जिले में एक सशक्त आनंद टीम निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुआ।
इस कार्यशाला में श्री हरिओम महाज्ञा जी, अंजलि बघेल जी, अशोक सिंह जी, काँति मालवीय जी, महेश नागराज जी, ओमप्रकाश धनगर जी, प्रीति पटेल जी, संजीव कनेश जी, एस के सोंधिया जी, अनुपमा तिवारी जी, जी एल मस्कारे जी, गौरीशंकर जावरिया जी, संचिता व्यास जी, संतोष प्रजापति जी, बलराम बघेला जी, भारत जी, गीता पण्डे जी आदि प्रतिभागियों ने अपने विस्तृत अनुभव अल्पविराम कार्यशाला में सभी से साझा किये। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप मे श्रीमती अंजना श्रीवास्तव - विदिशा, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी - भोपाल, श्रीमती विणा सिंह - मंदसौर, श्रमती उषा व्यास -दमोह, श्री मुकेश शर्मा - हरदा एवं श्री संजय गुप्ता जी -बुरहानपुर ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। राज्य आनंद संस्था की और से श्री जितेश जी, श्री मुकेश जी, श्री प्रदीप जी रहे। कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान के श्री इंद्रपाल सिंह जी और श्री अखिलेश अर्गल जी का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा। इस प्रकार इस कार्यशाला से हरदा जिले के पंजीकृत आनंदक लाभान्वित हुए।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1