दिनांक 22.05.2017 को आनंदम विभाग अंतर्गत ’’अल्प विराम’’ कार्यक्रम जिला योेजना भवन मंडला में आयोजित किया गया है। अल्प विराम के तहत ’’लोक मुझ पर कैसे विश्वास करें’’ विषय पर चर्चा की गई। समय 05 मिनिट के पश्चात अल्पविराम के बाद समस्त उपस्थित जिला अधिकारियों ने ’’लोग मुझ पर कैसे विश्वास करें’’ विषय पर अपनी आत्मा की पुकार सुनकर विचारों को व्यक्त किया। अल्प विराम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जो भी व्यक्ति हमारे पास समस्या लेकर आते हैं उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण करावें जिससे लोग हम पर विश्वास कर सकेंगे।
फोटो :-