विश्व खुशहाली दिवस के दिन आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम
विश्व खुशहाली दिवस के अबसर पर श्री नागाजी मुक्तिधाम आनंद क्लब पोरसा मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलकूद ,योग,व्यायाम ,इत्यादि का आयोजन किया गया इसमें शहर के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुषो एबम बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग श्री रामकुमार सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पोरसा कस्बे में डॉ अनिल कुमार गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता अभियान2022 की अध्यक्षता में एशिया बुक रिकॉर्ड में शामिल मुक्तिधाम पोरसा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें चम्मच रेस,दौड़ ,बजन तोल,चेयर रेस में बच्चों में हिस्सा लिया चेयर रेस में प्रथम स्थान पर जानवी राठौर पुत्री रामदून राठौर द्वितीय स्थान पर सलोनी राठौर पुत्री रामदीन राठौर तृतीय स्थान पर इमरान खान पुत्र शमशेर खान रहे ।
कार्यक्रम में अलबिदा खान ,फजल खान ,टप्पू राठौर ,प्रिंस राठौर तान्या गोलू मिस्टी,आरभ खान, मीनू राठौर खुश्बू राठौर परी प्रजापति अनुष्का राठौर आदि ने खेलो में भाग लिया बच्चों में रेफरी हर्ष प्रजापति ,प्रांशु प्रजापति शामिल हुए। डॉ गुप्ता ने बताया कि हमारे जीवन मे ख़ुशहाली होना जरूरी है चूंकि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आपने आप को समय नही दे पा रहे है ,। लोगो को छोटी छोटी खुशियां को भी अच्छे से मनानी चाइये ताकि शरीर ऊर्जावान बन सके ।इस अबसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव मुक्तिधाम सन्तोष प्रजापति , महेंद्र बाल्मीक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए,कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ सभी बच्चों को टॉफियों ओर बिस्किट देकर सम्मानित किया गया ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1