गरीब बच्चों की मदद को आगे आये नन्हे मुन्ने मदगार
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के आव्हान पर जिला इकाई इंदौर द्वारा इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे पर हैप्पीनेस वीक के तहत यूरो किड्स स्कूल सुदामा नगर जॉय ऑफ गिविंग कैंपेन आयोजित किया। प्री स्कूल के बच्चों ने गरीब बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर जॉय ऑफ गिविंग डे मनाया। प्ले, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चे अपने घरों से नए कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी चॉकलेट, बिस्किट आदि सामान लेकर आए और क्षेत्र की गरीब बस्ती में रहनेवाले आभावग्रस्त के गरीब परिवार के बच्चों की मदद की जा सके, प्राप्त सामग्री को सुदामा नगर, मानवता नगर के पास गरीब बस्ती के बच्चों को वितरित किया गया नन्हे मददगारों ने का यह नन्हा प्रयास निश्चित रूप से समाज के आभवग्रस्त लोगों की मदद के लिए बहुत बड़ा प्रेरक संदेश है । स्कूल संचालक डॉ मोनिका जैन ने बताया कि आज समाज में सद्भावना, प्रेम, भाईचारे और आपसी मेलजोल की भावना को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। इसकी शुरूआत बच्चों द्वारा ही होनी चाहिए ताकि सामाजिक सद्भव व सहयोग की भावना विकसित हो। इसीलिए ये कार्यक्रम रखा गया है। राज्य आनंद संस्थान आनंदम सहयोगी श्री निर्लेष तिवारी द्वारा राज्य आनंद संस्थान एवं संस्थान द्वारा आनंद की अनुभूति हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं लोगों को संस्थान के कार्यक्रमों से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।
आनंद संस्थान इंदौर के विजय मेवाड़ा ने बच्चों के पालक से चर्चा कर बच्चों में मानवता से परिपूर्ण संस्कारों के बीजारोपण हेतु पालको एवं स्टाफ को बधाई देते हुए बताया, संसार में सबसे सुखी वही है, जो देने में विश्वास रखता है। खुश रहना और खुश रखना यही जीवन का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए। दूसरों की मदद के लिए बढ़ाये गए कदम जरूरतमंद कई चेहरों पर संतुष्टि, तृप्ति और मुस्कुराहट ला पाएंगे। हर व्यक्ति समाज सेवी बने समाज सेवा के लिए आवश्यक नहीं कि किसी संस्था या संस्थान के सदस्य हों आप छोटे छोटे स्तर पर भी अपने आसपास जरूरतमंदों की मदद भोजन कपड़ा दवाईयां, शिक्षा देकर भी सामाजिक सहयोगी बनकर आत्मीय आनंद और वास्तविक खुशी को अनुभव कर सकते हैं। इस अवसर पर सामाजिक मदद हेतु आ जाए बच्चों के पालकों को राज्य्य आनंद संस्थान द्वारा सम्मानित किया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1