• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

भोपाल जिले का आनंद गांव "मुगलिया छाप" में आनंद की कई गतिविधियाँ संपन्न।

प्रेषक का नाम :- श्रीमती मधु चौहान, आनंदक - राज्य आनंद संस्थान, भोपाल
स्‍थल :- Bhopal
21 Mar, 2022

राज्य आनंद संस्थान प्रदेश भर में आनंद के लिए कई गतिविधियों का संचालन कर रहा है। हमारा प्रदेश में भी ग्रामीण परिवेश में वृहद रूप में फैला हुआ है और प्रदेश की एक बहुत बड़ी आबादी ग्राम में निवासरत है। ग्राम विकास और गांव की खुशहाली से ही प्रदेश का विकास और आनंद प्रदेश के निर्माण की पहल होगी। इसी को ध्यान में रखकर राज्य आनंद संस्थान द्वारा संस्थान के समस्त गतिविधियों का एक निश्चित जनसमूह के साथ व्वस्थित रूप से संचालित करके उन पर आनंद के परिपेक्ष्य में पड़ने वाले प्रभाव को समझने की लिए जिलेवार एक आनंद गांव विकसित करने की परिकल्पना की गई है। इसी के लिए भोपाल जिले से मुगलिया छाप गांव को आनंद गांव के रूप में चयनित कर एक आनंद गांव विकसित करने के लिए राज्य आनंद संस्थान प्रयासरत है। इसी श्रंखला में वहाँ कई गतिविधियों का आयोजन समय समय पर होता रहता है।

इसी कड़ी में दिनांक 15 मार्च 2022 मंगलवार को राज्य आनंद संस्थान की टीम के साथ मुझे भी सहपरिवार सहभागिता करने का अवसर मिला। ग्रामीणजनो के साथ हम सब ने राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ग्रमीणजन समूह को देकर कई आनंद गतिविधियों का संचालन किया साथ ही मनोरंजक खेल, संगीत, भजन, वार्तालाव, आनंद विषय पर परिचर्चा, एक दूजे के अनुभव साझा करना, घरेलू, एवं अन्य समस्याओ पर चर्चा और उनके निदान पर सामूहिक पहल स्वस्थ वार्तालाप, अल्पविराम, रेखि आनंद ग्राम पर चर्चा आदि कई विषयो और गतिविधियों पर ग्रमीणवासियो से बातचीत समाधान और सुझाव को समझने पर राज्य आनंद संस्थान के द्वारा एक अद्भुत और समंजस्य स्थापित कर आदर्श आनंद गांव निर्माण की पहल के सहभागी बने। कहते है अगर सच्चे और मानवीयगुणो से भरपूर जनमानस देखना होतो गावो की और रखकर जाने ये बात सही महसूस होती हुए दिखी। इतना ही नहीं राज्य आनंद संस्थान की सभी गतिविधियों का सकारात्मक प्रभावी प्रभाव ग्रामीण लोगो ने महसूस किया।  प्रेम, आदर सत्कार और भोलापन के साथ सच्ची बातो को सहजता से स्वीकरीयता ग्रमीणजनो में आज भी सबसे ज्यादा लगी। हम सब ग्रामीण परिवेश को और गहनता से समझने और राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों को गर्मिणो मे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का प्रयास करते रहेंगे।

इस दौरान ग्रमीणो ने सभी को बड़े प्रेम पूर्वक स्वादिष्ट भोज कराया और राज्य आनंद संस्थान की पूरी टीम के साथ घुल मिलकर राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों में बढ़चढ़कर सभागिता कर आनंद लिया।  इस दौरान राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निदेशक श्री इंद्रपाल सिंह सर, श्री सत्यप्रकाश आर्य जी, श्री मनु दीक्षित जी, प्रदीप जी, श्री मुकेश जी, श्रीमती मधु चौहान, श्रीमती वंदना जी, श्री अनिरुद्ध  चौहान] ऐश्वर्या चौहान और श्री पाटीदार जी और कई सारे ग्रामीणजन सहपरिवार उपस्थित रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3