युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मयूरवन आनंद क्लब ने किया महिलाओं का सम्मान

प्रेषक का नाम :- डॉ.क्षमा कौशिक मयूरवन आनंद क्लब मुरैना
स्‍थल :- Morena
08 Mar, 2022

मुरैना । राज्य आनंद संस्थान से सम्बद्ध मयूरवन आनंद क्लब मुरैना ने सरोजनी विद्या निकेतन में महिला सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ महारानी लक्ष्मीबाई एवं भारतरत्न लता मंगेशकर के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया ।इस अवसर पर नगर की विख्यात कवियत्री संध्या सुरभि एवं ललिता दीक्षित का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर उपासना दुबे ,रागिनी परमार , पूजा सिकरवार , सीमा शर्मा ,राधा तोमर सहित अन्य महिला शिक्षको का सम्मान किया गया ।


फोटो :-