मयूरवन आनंद क्लब ने किया महिलाओं का सम्मान
मुरैना । राज्य आनंद संस्थान से सम्बद्ध मयूरवन आनंद क्लब मुरैना ने सरोजनी विद्या निकेतन में महिला सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ महारानी लक्ष्मीबाई एवं भारतरत्न लता मंगेशकर के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया ।इस अवसर पर नगर की विख्यात कवियत्री संध्या सुरभि एवं ललिता दीक्षित का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर उपासना दुबे ,रागिनी परमार , पूजा सिकरवार , सीमा शर्मा ,राधा तोमर सहित अन्य महिला शिक्षको का सम्मान किया गया ।
फोटो :-