आनंद ग्राम की कार्यशाला में प्रतिभागियों ने कहा कि वह आनंद बटोर कर अपने गांव में फैलाएंगे
छतरपुर, मध्य प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी आनंदग्राम कार्यक्रम की शुरुआत छतरपुर जिले से हो गई है, प्रदेश की पहली कार्यशाला कलेक्टर संदीप जीआर के मार्गदर्शन में 2 मार्च को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र नौगांव से शुरू हुई, आनंद ग्राम प्रभारी एवं ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर लखनलाल असाटी ने बताया कि कार्यशाला में 50 वालंटियर सहित संस्थान के 7 मास्टर ट्रेनर सम्मिलित हैं, आनंद विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश कुमार अर्गल ने कहा कि इस कार्यशाला से पूरे प्रदेश को संदेश मिलेगा, प्रतिभागियों ने कहा कि वह कार्यशाला से आनंद बटोर कर अपने गांव में फैलाएंगे और गांव के लिए कुछ अच्छा कर पाएंगे,ग्रामीण सबसे सशक्त संसाधनआनंद विभाग का फोकस गांव के सबसे बड़े और सशक्त संसाधन वहां के ग्रामीणों पर है, गांव में उपलब्ध सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग कर लोगों की आंतरिक खुशी बढ़ाई जा सकती है, आनंदग्राम के माध्यम से आनंद विभाग आनंद गतिविधियों का गांव में प्रभाव देखना चाहता हैप्रशिक्षण में सम्मिलित रामगढ़ पंचायत सचिव शिवनारायण पाटिल ने कहा कि वह आनंद बटोरने आए हैं जिसकी बारिश वह अपने गांव में करेंगे, पटवारी मनोरमा अवस्थी ने कहा कि वह ऐसे अच्छे काम करना चाहती हैं कि लोग उन्हें याद रखें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता तिवारी ने कहा कि वह बच्चों के साथ और आनंद बढ़ाना चाहती हैं, शिक्षक संतोष कुमार सक्सेना ने कहा कि वह संतुष्टि के आनंद को बांटना चाहते हैं, रवि परिहार ने कहा कि आनंद विभाग से उन्हें जुड़कर यह निश्चय हुआ है कि टीम वर्क कैसे किया जा सकता हैबेटे में आए बदलाव ने आनंद विभाग से जोड़ाआशा कार्यकर्ता मना परिहार ने कहा कि आनंद विभाग से उनका बेटा पहले से जुड़ा हुआ है और उसमें आए बदलाव से प्रभावित होकर वह आनंद विभाग से जुड़ना चाहती हैं, शिक्षक रामस्वरूप अहिरवार ने कहा कि समाज तो दूर आज हमें घर परवार के लिए भी समय नहीं है अल्पविराम से जुड़कर खुद और घर परिवार के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं, अभिषेक परिहार ने कहा कि जब वह अपने हमउम्र लड़कों को गलत दिशा में भटकते देखते हैं तो उन्हें दुख पहुंचता है और उन्हें लगता है आनंद विभाग सही परिणाम दे सकता है, उपसरपंच कन्हैया लाल कुशवाहा सरानी ने कहा कि अल्पविराम से उनको शांति मिलती है एनर्जी मिलती है, राजकुमार पटेल बनगांव ने कहा कि वह सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से ग्रामीणों के बीच पहुंचा पाएंगे, ग्राम रोजगार सहायक गोरी शंकर अहिरवार ने कहा कि वह इन 5 दिनों तनावमुक्त होकर आनंद का जीवन जीने वाले है ।
प्रशिक्षण हेतु संस्थान मुख्यालय से प्रदीप कुमार महतो, शिवपुरी से प्रेम प्रकाश सिरोलिया,दमोह से रमेश कुमार व्यास एवं श्रीमती उषा व्यास, छतरपुर से लखनलाल असाटी श्रीमती आशा असाटी और रामकृपाल यादव आदि शामिल थे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1