युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सिवनी जिले के लिए आयोजित विशेष अल्पविराम काय॔शाला 

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक एवं मास्टर ट्रेनर -भोपाल
स्‍थल :- Bhopal
28 Feb, 2022

सिवनी – दिनांक 07 से 11 फरवरी 2022 तक सिवनी जिले के लिए आयोजित विशेष अल्पविराम काय॔शाला राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित की गई जिसमें सुश्री समीरा जी देवास से, श्री नरेश मिश्रा जी सिवनी से, श्री सहेंद्र सिंह डाबी जी भोपाल से, सुश्री नीलम विश्वकर्मा सिवनी से, श्रीमती मनीषा काम्‍बले कटनी से सुश्री साधना जी, सुश्री नैना जी सिवनी से मास्टर टैनर के रूप में शामिल थे। 

सिवनी जिले के लिए आयोजित विशेष अल्पविराम काय॔शाला के प्रथम दिवस परिचय सुश्री नीलम विश्वकर्मा : सभी प्रतिभागियों का परिचय.प्रार्थना सुश्री दुर्गेश्वरी, सुश्री आराधना चौरसिया एवं सिवनी के प्रतिभागियों द्वारा । सुश्री श्रद्धा ठाकुर ने कहा महसूस करने एवं परिवर्तन से जिंदगी बदलती है स्वीकार करने का भाव आ जाता है । डॉक्टर समीरा नईम के साथ सिवनी से राकेश अग्रवाल, दुर्गेश्वरी शर्मा टीम राज्य आनंद संस्थान प्रदीप जी पटेल इत्यादि उपस्थित रहे ।




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2