युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्द उत्सव मनाया गया

प्रेषक का नाम :- Dr. Sunita Godha / Radheshyam Maru
स्‍थल :- Mandsaur
03 Feb, 2022

मंदसौर। रेवास देवड़ा रोड स्थित देवडुगरी माताजी मंदिर परिक्षेत्र मे आनन्द उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आनंद विभाग की ओर से प्रो.डॉ.सुनिता गोधा, डॉ.विणा सिंह की उपस्थिति मे पंतगबाजी का आन्नद लिया गया।आनन्द उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत दाउदखेड़ी एवं ग्राम पंचायत गुजरदा केसंयुक्त जनता के आमजनो स्वयंसेवी संगठनो द्वारा आनन्द उत्सव मनया गया। बचपन बचाओ कैलाश फाउएडेशन के महेश दुबे, युवा नेता दीपक चौहान, राधेश्याम मारूपत्रकार, जगदीश बैरागी, बंशी राठौर, जितु राठौर, सचिव दशरथ मालवीय आदि नेआनन्द उत्सव मे सहभागिता की गई। 


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3