आनन्द उत्सव मनाया गया
मंदसौर। रेवास देवड़ा रोड स्थित देवडुगरी माताजी मंदिर परिक्षेत्र मे आनन्द उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आनंद विभाग की ओर से प्रो.डॉ.सुनिता गोधा, डॉ.विणा सिंह की उपस्थिति मे पंतगबाजी का आन्नद लिया गया।आनन्द उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत दाउदखेड़ी एवं ग्राम पंचायत गुजरदा केसंयुक्त जनता के आमजनो स्वयंसेवी संगठनो द्वारा आनन्द उत्सव मनया गया। बचपन बचाओ कैलाश फाउएडेशन के महेश दुबे, युवा नेता दीपक चौहान, राधेश्याम मारूपत्रकार, जगदीश बैरागी, बंशी राठौर, जितु राठौर, सचिव दशरथ मालवीय आदि नेआनन्द उत्सव मे सहभागिता की गई।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1